Ad Code

Responsive Advertisement

LIC Share Price: सबसे निचले लेवल पर क्लोज हुआ लीछ का शेयर अडानी समूह पर हिंडनबर्ग के आने के बाद 19% गिरा स्टॉक

Adani-LIC Update: हिंडनबर्ग के रिपोर्ट्स के आने के बाद अडानी समूह के शेयर के साथ एलआईसी का शेयर भी टूटता जा रहा है |

एलआईसी शेयर प्राइस : देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी एलआईसी का शेयर सटॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से अपने निचले स्तर पर आ चूका है सोमवार 27 फरवरी 2023 को शेयर 3 फीसदी के करीब गिरकर 556 रुपये तक जा फिसला बाजार बंद होने पर शेयर 2.88 फीसदी या 16.85 रुपये की गिरावट के सात 567.75 रुपये पर बंद हुआ है ये एलआईसी का सबसे निचला क्लोजिंग प्राइस लेवल है | 

निवेशक को 40 फीसदी का नुकसान 

जब से अडानी समूह के शेयर में एलआईसी के एक्सपोज़र का मामला सामने आया है तब से एलआईसी के शेयर में कमजोरी देखि जा रही है एलआईसी का शेयर अब अपने आईपीओ प्राइस से 40 फीसदी निचले लुढ़क चूका है जिस निवेशको ने एलआईसी के आईपीओ में निवेश किया था उन्हें अब भरी नुकसान हो रहा है एलआईसी ने 949 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में पैसे जुटाए थे 

क्यों गिर रहा एलआईसी का शेयर 

हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट 27 जनवरी 2023 को जारी हुई थी उस दिन एलआईसी का शेयर 702 रुपये पर ट्रेड क्र रहा था लेकिन उस लेवल से शेयर अब 19.30 फीसदी के करीब लुढ़क चूका है रिपोर्ट के कारण अडानी समूह के स्टॉक वैसे ही गिरते जा रहे है और अडानी समूह के शेयर में एलआईसी के निवेश का वैल्यू 82000 करोड़ रुपये हुआ करता था एलआईसी के निवेश के वैल्यू में 50,000 करोड़ रुपये के करीब गिरावट आ चुकी है एलआईसी ने अडानी समहू की अलग अलग कंपनी के 30,127 करोड़ रुपये के स्टॉक ख़रीदे हुए थे यानि एलआईसी को अडानी समहू के सटॉक में निवेश पर जो मुनाफा हो रहा था वो लगभग होने के कगार पर है.

अडानी समहू की कम्पनिया में एलआईसी का स्टेक 

बीएसइ के डाटा के मुताबिक एलआईसी के पास अडानी एंटरप्रिजेज की 4.23 फीसदी अडानी ट्रांसमीशन में 3,65 फीसदी अडानी टोटल गैस में 5.96 फीसदी हिस्सेदारी है अडानी समूह की सीमेंट कम्पनियो में भी एलआईसी का एक्सप्रॉजर है अनबीजा सीमेंट में 1.28 फीसदी और ऐसीसी में 6.33 फीसदी हिस्सेदारी एलआईसी के पास है अडानी पोर्ट्स में एलआईसी की 9.14 फीसदी हिस्सेदारी है या डाटा 31 दिसंबर 2022 तक का है  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ